भागलपुर, सितम्बर 23 -- पूर्णिया। शहर में दुर्गा पूजा को लेकर एक तरफ जहां लोगों में उमंग और उत्साह है वहीं प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम क्षेत्र में कम से कम ढाई दर्जन स्थान पर दुर्गा पूजा होती है इसमें स्थाई मंदिर और पूजा पंडाल भी शामिल है। नगर निगम के अनुसार 28 मुख्य- मुख्य पूजन स्थलों पर साफ सफाई शुरू कर दी गई है और इसके लिए संबंधित वार्ड पर्यवेक्षक को देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है जबकि सफाई का निरीक्षण की मुख्य सफाई निरीक्षक को जिम्मेवारी दी गई है। नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने बताया कि त्योहारी मौसम में नगर निगम के सभी वार्डों में रोशनी के लिए वेपर लाइट की व्यवस्था की जा रही है। शहर में 28 पूजन स्थलों को चिन्हित किया गया है। प्राथमिकता के तौर पर पूजा पंडाल के आसपास वेपर लाइट लगवाए जाएंगे। पूजा की शुरुआत से लेकर विसर्जन तक प...