भागलपुर, दिसम्बर 2 -- पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन होने के बाद दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और सभी पीजी कॉलेजों के पीजी के रिक्त बचे कुल 1458 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है। अब पीजी में नामांकन से वंचित रह गये अभ्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। प्रथम व द्वितीय मेरिट लिस्ट के आधार पर अब तक 20 विषयों में दो हजार से अधिक सीटों पर नामांकन हो चुका है। अब तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन से वंचित रह गये अभ्यार्थियों के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की कवायद में विश्वविद्यालय जुट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...