भागलपुर, फरवरी 1 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता इंटर परीक्षा 2025 में पूर्णिया जिले से कुल 24669 परीक्षार्थी भाग लेंगे। आर्ट्स संकाय में 8411 बालिका तथा 6168 बालक कुल 14579 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में 3373 बालिका तथा6126 बालक कुल 9499 परीक्षार्थी तथा कॉमर्स संकाय में 167 बालिका तथा 424 बालक कुल 591 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शनिवार से जिले के 47 परीक्षाकेन्द्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू है। सदर अनुमंडल में 31, बनमनखी में 4, धमदाहा में 7 व बायसी में 5 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...