पूर्णिया, जनवरी 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में शीतलहर का असर लगातार पांचवें दिन गुरुवार को भी बना रहा। नए साल के पहले दिन सुबह से ही ठंड और घने कुहासे ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिन में धूप जरूर खिली, लेकिन उसमें कोई खास गर्माहट नहीं रही। सर्द हवा के चलते लोग धूप में भी ठिठुरते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान गिरकर 7.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे ठंड और बढ़ गई। सुबह के समय कुहासे का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला। गुरुवार एक जनवरी को सुबह दृश्यता घटकर 50 मीटर तक पहुंच गई थी, जिससे सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा...