भागलपुर, सितम्बर 30 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज सार्वजनिक दुर्गामदिर में या देवी सर्वभूतेषु रक्षा रुपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: के मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच मां दुर्गा का पट खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों ओर हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल है । लाउड स्पीकर पर बज रहे दुर्गा सप्तशती के श्लोक से फिजा गुंजायमान हो गया है । मीरगंज बाजार के पूजा पंडालों में मां का पट खुलते ही शंख-घंटे की ध्वनि को सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचकर मां की अराधना करने पहुंच रहे हैं। खासकर इस बार मीरगंज दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने न केवल भव्य प्रतिमा लगायी है बल्कि आकर्षक पूजा पांडाल के साथ साथ मेला भी सजाया गया है। लगभग दो किलोमीटर तक बल्व और वेपर लाइट की भरपूर व्यवस्था की गयी है । जगह जगह आ...