भागलपुर, जनवरी 24 -- पूर्णिया । कार्यालय प्रतिनिधि अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) में उत्तीर्ण होने वाले पूर्णिया के 30 युवा अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन पूर्णिया ने सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह बार एसोसिएशन भवन में आयोजित हुआ, जहां उत्तीर्ण अधिवक्ताओं को शुभकामनाओं के साथ डायरी भेंट की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता अवधेश कुमार तिवारी ने की। वहीं मंच संचालन अधिवक्ता मनोज हार्दिक कर रहे थे। इस अवसर पर अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने कहा कि एआईबीई परीक्षा उत्तीर्ण करना किसी भी युवा वकील के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह न केवल उनकी विधिक योग्यता को प्रमाणित करता है, बल्कि उन्हें न्याय प्रणाली में सक्रिय भूमिका निभाने का अधिकार भी देता है। उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनसे समाज ...