भागलपुर, जुलाई 7 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक हुई। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के अद्मतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर विधानसभा वार समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमौर,रूपौली,बैसा, बायसी की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गणना प्रपत्र के संग्रह एवं अपलोडिंग के कार्यों में अचूक रूप से तेजी लाएं। गणना प्रपत्र के सत्यापन का कार्य सावधानी पूर्वक एवं ध्यान ...