भागलपुर, अक्टूबर 13 -- पूर्णिया। आज से सभी सातों विधानसभा क्षेत्र का नामांकन चारों अनुमंडल कार्यालय में होगा। नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा। सभी की तैयारियां का भी आज जायजा लिया गया है। नामांकन को लेकर बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता तैयारी की गयी है। अब तक 111 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें 75 लोगों के खिलाफ सीसीएस लगाया गया है। जिन्हें जिला बदर और थाना बदर किया जा रहा है। सीएपीएफ और अन्य पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...