भागलपुर, सितम्बर 13 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता नहाय खाय के साथ शुरू हुआ जिउतिया पर्व शुरू हो गया है। शहर के विभिन्न बाजारों में फल एवं खाजा की दुकानों में भीड़ लगी हुई है। पिपरा खाजा की डिमांड बढ़ गई है। बांस के पत्ते, जियल के पते, झींगली के पते भी मंहगे बिक रहे हैं। मड़ुआ का आटा और नेनुआ साग की भी बिक्री जबर्दस्त हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...