भागलपुर, जून 23 -- पूर्णिया। पूर्णिया पुलिस नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है। इसके तहत एंटी ड्रग अवेयरनेस वीक की शुरूआत आज की गयी। नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी। एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। शहर के विभिन्न इलाकों से होकर यह रैली रंगभूमि मैदान में जाकर समाप्त हुई। इधर, जिले भर में शराब से लेकर नशे की बरामदगी को लेकर मुहिम चलाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...