भागलपुर, अप्रैल 12 -- जानकीनगर । एक संवाददाता जानकीनगर के रामनगर गांव स्थित बजरंगबली चौक के समीप पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दो व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है‌। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों घायल में से एक व्यक्ति की नाजुक स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच पूर्णिया से पटना रेफर कर दिया गया है। मृतक व्यक्ति की पहचान नगर पंचायत जानकीनगर के रामनगर गांव निवासी कैलाश कुमार पिता पवन यादव के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि शनिवार दिन में रामनगर गांव के मृतक कैलाश कुमार रामनगर गांव वाली रोड से बजरंगबली चौक के निकट जैसे ही मोटरसाइकिल से पहुंचा कि एक बाइक पर सवार मधेपुरा जिला के मो. अमिर पिता मोहम्मद इमरान एवं फुलकान पिता स्वर्गीय अरुण ने जबरदस्त टक्कर मार दी। दोनों बा...