भागलपुर, जुलाई 16 -- रानीपतरा। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत स्थित टेटगामा आदिवासी टोला आएंगे। पांच आदिवासियों की निर्मम हत्या के आलोक में घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे। पीड़ित परिवार तथा स्थानीय ग्रामीणों से मामले की जानकारी लेंगे। साथ ही स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी से उक्त मामले में अब तक की गई कार्रवाई से अवगत होंगे। मंत्री के साथ सांसद राजमहल विजय कुमार हांसदा , मंत्री के सचिव अजय कुमार सिंह, मंत्री के निजी सहायक वीर सिंह सुरेन, मंत्री के पी एस ओ विशेष शाखा झारखंड रांची अखिलेश कुमार सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...