भागलपुर, अक्टूबर 4 -- पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए इंडिगो अब डायरेक्ट यात्री सेवा शुरू कर रही है। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस पूर्णिया और दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रही है। 27 अक्टूबर के बाद पूर्णिया से हैदराबाद के लिए भी सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी। इसके लिए वे लगातार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से संपर्क में हैं और एयरलाइन कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। आने वाले दिनों में बैंगलोर और मुंबई जैसे महानगरों से भी पूर्णिया को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। सांसद ने कहा हमारी पूरी कोशिश है कि पूर्णिया के साथ-साथ कोसी, सीमांचल और अंग प्र...