भागलपुर, अगस्त 9 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता थर्ड मेरिट लिस्ट के आधार पर 25 से 28 अगस्त तक पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन लिया जायेगा। वहीं ऑनलाइन नामांकन फॉर्म में सुधार व अपडेट के अलावा नामांकन हेतु फ्रेश एप्लाई के लिए 13 से 18 अगस्त तक समर्थ पोर्टल विश्वविद्यालय खोलेगा। इसके मद्देनजर 12 अगस्त को पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा तृतीय मेरिट लिस्ट की रिक्त सीटों की घोषणा की जायेगी। तृतीय मेरिट लिस्ट के आधार पर छह नये गैर अंगीभूत कॉलेजों में भी स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन नामांकन आवेदन लिये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...