भागलपुर, नवम्बर 4 -- कसबा, एक संवाददाता। तेजस्वी अभी सियासत नहीं जानता है। अभी उसके दूध के दांत भी नहीं निकले हैं। याद रथो ये उमर का कच्चा है और जुबान का भी कच्चा है। गठबंधन इंसाफ नहीं कर सकता। मंगलवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कसबा विधानसभा क्षेत्र के गढ़बनैली स्थित हाई स्कूल के मैदान में कसबा विधानसभा से एआईएमआईएम के प्रत्याशी मो. शहनवाज आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि आज लालू का बेटा बोलता है कि ओवैसी चरमपंथी है। जब 11 को वोट डालने जायेंगे तब आप बतायेंगे कि कौन चरमपंथी है। गठबंधन इंसाफ नहीं कर सकता। बीजेपी व नीतीश कुमार ऐलान कर रहे हैं कि हम हिन्दू राष्ट्र बनायेंगे। उन्होंने भागलपुर दंगे पर भी चर्चा अपने चुनावी सभा में की। उन्होंने कहा कि बिहार में नौजवानों का पलायन हो...