भागलपुर, अगस्त 25 -- पूर्णिया। तीज और चौरचन पर्व को लेकर बाजारों में गहमागहमी है। कपड़े की दुकानों पर काफी भीड़ दिखी। मेंहदी लगाने वालों के यहां काफी संख्या में नवविवाहिता पहुंची हुई थी। इधर, हरदा बाजार में भी खरीददारों की भीड़ देखी गयी। हरदा क्षेत्र के रहुआ, गंगेली, गोआसी, मजरा, सहरा, सतकोदरिया, हरदा, हरदा ,कबैया आदि पंचायत के लोग चौरचन के त्योहार को लेकर फल, मिष्ठान्न, मिट्टीके बर्तन, धूपदानी आदि की खरीददारी के लिए दुकानों पर पहुंचे। सुबह से शाम तक खूब खरीददारी हुई। इधर, चौरचन पर्व को लेकर जलालगढ़ गंगासागर पोखर में महिलाओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...