भागलपुर, मई 31 -- धमदाहा । एक संवाददाताञ अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा अनुपम ने अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी रोस्टर पंजी का अवलोकन किया। रोस्टर के अनुसार मौजूद अस्पताल कर्मियों की खोज खबर ली गई। इसके पश्चात उन्होंने चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों और फार्मासिस्टों के साथ बैठक कर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी की। ओपीडी, आपातकालीन सेवा, महिला वार्ड एवं दवा वितरण केंद्र का जायजा लिया। दवाओं की उपलब्धता और रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थिति एवं साफ-सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी जाहीर करते अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मनोज को अनुशासनहीनता एवं लापरवाही करने वाले पर तत्काल सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा क...