भागलपुर, अप्रैल 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) श्रीनगर में शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। प्रशिक्षण 3 मई तक चलेगा। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों के कक्षा एक से पांचवी तक कार्यरत 273 शिक्षक भाग ले रहे हैं। वहीं कक्षा 6 से 8 आठ में पढ़ाने वाले 78 शिक्षकों को कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वह बच्चों को दैनिक उपयोग से संबंधित कंप्यूटर की शिक्षा दे सकें। नई शिक्षा नीति के तहत कार्यरत सभी शिक्षकों को वर्ष में कम से कम 50 घंटा आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक बनाया गया है। इसका उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता को बढ़ावा देना है, ताकि शिक्षार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें। शिक्षा नीति में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं जिसका एकमात्र उद्देश्...