भागलपुर, मई 20 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के बोचगांव पंचायत अंतर्गत वार्ड 13 खरैया गांव में मंगलवार की सुबह तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। युवती खरैया गांव के मो. जाहिद की 22 वर्षीय पुत्री मेहजबी थी। घटना के बारे में बताया जाता है कि युवती सुबह बारिश के दौरान खेत में मक्का को पानी से बचाने के लिए उठाकर सूखे स्थान पर रख रही थी। इसी दौरान वह ठनका की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गयी। झुलसने के कारण उनकी मौत भी वहीं खेत में ही हो गयी। मौत की खबर के बाद परिजन खेत की ओर दौड़े। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना बोचगांव पंचायत के मुखिया मो. मुजफ्फर ने कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सरदार को दी। वहीं घटना की जानकारी पर विधायक मो. आफाक आलम ने दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को आप...