भागलपुर, सितम्बर 22 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी में महिला कॉलेज इंडेन गैस गोदाम के समीप जुगाड़ गाड़ी पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक धरहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन निवासी 55 वर्षीय सतेंदर दास थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को दिन की तकरीबन 2:30 सतेंद्र दास अपनी जुगाड़ गाड़ी लेकर घर जा रहे थे। गैस गोदाम के समीप सड़क किनारे बालू रखे होने के कारण जुगाड़ गाड़ी ठेला अनियंत्रित होकर पलट गया। गंभीर चोट लगने के कारण अत्यधिक रक्त स्राव से मौके पर ही सतेंदर दास की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना अध्यक्ष संजय कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक के शव को कब्जा में लिया। वहीं घटना की सूचना पर बनमनखी विधायक कृष्णा कुमार ॠषि भी अपने सहयोगी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना ...