भागलपुर, मई 31 -- कसबा । एक संवाददाता कसबा प्रखंड के सदुबेली पंचायत के सदुबेली गांव में गठित शाही जीविका महिला ग्राम संगठन की 35 दीदियों ने छह लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक महिला कारोबारी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने गिरफ्तार महिला को मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी ने बताया कि शनिवार की सुबह के समय सूचना मिली की जीविका दीदियों के द्वारा सदुबेली वार्ड 7 में एक महिला को अवैध देसी महुआ शराब के साथ पकड़कर रखा है। जीविका दीदी सरिता देवी एवं आशा देवी दोनों जीविका दीदियों ने शराब कारोबारी महिला को कसबा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों जीविका दीदियों ने बताया कि ग्राम संगठन के दीदियों द्वारा कई बार शराब के धंधे को बंद करने के लिए महिला को समझाया गया। किन्तु महिला अपना धौंस दिखाक...