भागलपुर, जून 21 -- पूर्णिया । वरीय संवाददाता अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खेल भवन पूर्णिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु की अपील। खेल भवन में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य था नागरिकों में न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, बल्कि लोकतंत्र में भागीदारी के महत्व को भी रेखांकित करना। योग शिक्षक द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों एवं आम नागरिकों को योगाभ्यास कराया गया। प्रतिभागियों ने तन-मन की एकाग्रता के साथ योगाभ्यास किया और योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार ने कह...