भागलपुर, मई 27 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। डूबने की घटनाओं में कमी लाने की पहल के तहत बच्चों को तैराकी की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पूर्णिया जिले के रुपौली (प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानविजय लालगंज), भवानीपुर (प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थान शहीदगंज), डगरूआ (प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थान डगरूआ) प्रखंडों में समुदाय स्तर पर बालकों का सुरक्षित तैराकी विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। सभी प्रखंडों में एक-एक अस्थाई तरणताल का निर्माण कर उसमें 6 साल से 18 साल तक के बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से सुरक्षित तैराकी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनरों के द्वारा बच्चों का 35-35 का बैच बनाकर 12 द...