भागलपुर, अप्रैल 30 -- पूर्णिया। जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अर्न्तगत 17 आरबीएसके की टीम प्रखंड क्षेत्र में स्क्रीनिंग में जुटी हुई है। जिले में मार्च में 22 हजार बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। आरबीएसके की ओर से इस अभियान के माध्यम से ऐसे छोटे बच्चे जिन्हें गंभीर बीमारी है उसे चिन्हित कर उन्हें ऑपरेशन की चिकित्सकीय सुविधा प्रदान कराने में सहयोग प्रदान किया जाता है। इसके लिए जिले के सभी अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र के आगंनबाड़ी केन्द्र या फिर स्कूलों में स्क्रीनिंग का अभियान चलाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...