भागलपुर, नवम्बर 10 -- पूर्णिया। जिला प्रशासन बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु पूरी तरह से तैयार है। पूर्णिया जिला में दूसरे चरण में सातों विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को मतदान होना है। पूर्णिया में कुल सात विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया सदर, धमदाहा, रुपौली,बनमनखी, कसबा, बायसी और अमौर में कुल 20 लाख 93212 मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए कुल 2553 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सातों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक माडल बूथ, एक-एक पिंक बूथ, एक-एक पीडब्ल्यूडी बूथ, पांच-पांच वूमेन मैनेज्ड बूथ बनाए गए हैं। पूर्णिया सदर में कुल 50 बूथों का संचालन महिला मतदान कर्मियों के हाथों होगा। आदर्श मतदान केंद्र एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी, वीमेंन इम्पावरमेंट जैसे थीम पर सजे होंगे। जिला में कुल 492 संवेदनशील और 23 ...