भागलपुर, दिसम्बर 2 -- पूर्णिया। जिले के 191 परीक्षा केंद्रों पर सात दिसंबर को नवसाक्षर महिलाएं परीक्षा देंगी। दो सत्रों में 42 हजार 917 नवसाक्षर महिलाएं महापरीक्षा में शामिल होंगी। 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महादलित, दलित और अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं के सफल परीक्षा आयोजन की तैयारी में जिला शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। महापरीक्षा में किसी भी नवसाक्षर महिला को फेल नहीं किया जायेगा, बल्कि शिक्षा विभाग की ओर से ग्रेडिंग प्रदान की जायेगी। डीपीओ सर्वशिक्षा कौशल कुमार ने बताया कि महापरीक्षा के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। सात दिसंबर को जिले के 191 परीक्षा केन्द्रों पर विभागीय दिशानिर्देश के तहत नवसाक्षर महिलाओं की महापरीक्षा आयोजित की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...