भागलपुर, सितम्बर 23 -- पूर्णिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक करें। पूर्व के चुनाव में जिस बूथ पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहा है, जिस केन्द्र पर पिछले चुनाव में किसी भी कारण से वोट का बहिष्कार किया गया वहां अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें। इसके अलावा दिव्यांग, 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुर्जुगों तथा पहली बार बने वोटर को फोकस कर मतदान हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्राप्त प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की त्रुटि रहित निष्पादन निर्धारित समय पर सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...