भागलपुर, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण और पद्म विभूषण नानाजी देशमुख की जयंती के अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इन दोनों के आदर्शों को नमन किया। विधायक खेमका ने कहा लोकनायक जयप्रकाश ने बिहार से शुरू की गई क्रांति के माध्यम से देश की राजनीति में सुचिता, पारदर्शिता और जनभागीदारी का नया अध्याय जोड़ा। उन्होंने तानाशाही और इमरजेंसी के विरुद्ध लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रेरणादायक है। वहीं, नानाजी देशमुख ने ग्रामीण विकास, शिक्षा और स्वावलंबन के माध्यम से ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की भावना को मूर्त रूप दिया। उनका जीवन समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का अद्भुत उदाहरण है। विधायक ने कहा कि दोनों महान विभूत...