भागलपुर, दिसम्बर 20 -- केनगर । एक संवाददाता भूमि विवाद एवं अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना सभागार परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार एवं केनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी विजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से की। राजस्व अधिकारी भवेश कुमार सिंह ने बताया कि जनता दरबार में केनगर, मरंगा और चम्पानगर थाना क्षेत्र से कुल 19 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें से 11 मामलों का मौके पर निष्पादन कर दिया गया। शेष 8 मामलों की सुनवाई आगामी जनता दरबार में की जाएगी। उन्होंने बताया कि केनगर थाना से आए 10 मामलों में से 5, मरंगा थाना के 5 मामलों में से 3 तथा चम्पानगर थाना के 4 मामलों में से 3 मामलों का निष्पादन किया गया। निष्पादित मामलों के पक्षकारों को पुलिस पदाधिकारी विजेंद...