भागलपुर, मार्च 16 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाताचुनावी बिगुल कुछ घंटे में बजने वाला है। चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन भी एक्टिवेट हो जाएगा। नेताजी के होर्डिंग्स और बोर्डिंग समेत प्रचार सामग्री उतर जाएगी। सभी राजनीतिक दलों को आचार संहिता का पालन करना होगा। पूर्णिया समेत सीमांचल में 2019 में 18 अप्रैल को चुनाव हुआ था। इस बार भी पहले चरण में ही चुनाव होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...