भागलपुर, जून 28 -- पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन प्रहार में पूर्णिया पुलिस को शनिवार अहले सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है। सरसी पुलिस एवं टेक्नीकल सेल की टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान सरसी चौक पर चार हजार लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप समेत एक ट्रक को जब्त किया गया है। बरामद प्रतिबंधित कफ सिरप का बाजार मूल्य करीब एक करोड़ आंकी जा रही है। हजारीबाग से चावल की बोरियों में छिपाकर कफ सिरप की खेप सरसी होते हुए शिलांग भेजी जा रही थी। मामले में ट्रक के महाराष्ट्र निवासी चालक एवं यूपी के उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद जिलान्तर्गत जय बजरंग नगर गारखेड़ा निवासी फिरोज युसूफ शेख एवं यूपी के हरदोई जिलान्तर्गत मधला थाना के शहादतगंज रेलवे स्टेशन के अन्तर्गत टोडरपुर निवासी मो आदिल के रूप...