भागलपुर, मई 3 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता पूर्णिया महिला महाविद्यालय स्थित शिक्षार्थी सहायता केन्द्र में जनवरी 2025 सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं का सत्रारंभ समारोह अभिप्रेरण सत्र 4 मई रविवार को 2 बजे अपराह्न में महाविद्यालय स्थित शारदा सभागार में आयोजित किया जायेगा। शिक्षार्थी सहायता केन्द्र के समन्वयक डा. राकेश रोशन सिंह ने बताया कि इस अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल ए.बेग उपस्थित रहेंगे । समारोह में जनवरी 2025 सत्र में विभिन्न कोर्स के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं को इग्नू के विभिन्न कोर्स, सिलेबस, एसाइनमेंट, परीक्षा प्रणाली, नामांकन व पुनर्नामांकन समेत अन्य जानकारी दी जायेगी एवं उन्हें विषय विशेषज्ञों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...