भागलपुर, जून 21 -- बनमनखी । संवाद सूत्र बैंक का काम निपटाकर घर लौट रहे बनमनखी एचडीएफसी बैंक के कैशियर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तथा उनके साथ मोटरसाइकिल पर बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक बैंक कैशियर की पहचान पूर्णिया नेवा लाल चौक निवासी 28 वर्षीय तेजेंद्र पाल सिंह के रूप में हुई तथा घायल की पहचान 33 वर्षीय ऑथराइजर अंकुर कुमार के रूप में की गई है। घटना शुक्रवार की रात 8:30 बजे सरसी थाना क्षेत्र के मझुआ गांव के समीप हुई थी। मृतक तेजेंद्र पाल सिंह बनमनखी एचडीएफसी बैंक में बतौर कर विगत एक वर्षों से पदस्थापित थे। जानकारी के मुताबिक अन्य दिनों की भांति शुक्रवार की संध्या बनमनखी एचडीएफसी बैंक के कैशियर तेजेंद्र पाल सिंह एक अन्य बैंक कर्मी अंकुर कुमार के साथ के बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूर्णिया स्थित अपने आवास के लिए जा र...