भागलपुर, जुलाई 29 -- धमदाहा, एक संवाददाता। बेखौफ चोरों ने धमदाहा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में घर का ताला तोड़ 14 लाख नकदी व जेवरात की चोरी कर ली। घटना को लेकर नीरपुर गांव निवासी मोहन सिंह ने बताया कि वह खरीद- बिक्री के साथ-साथ किराना एवं मुर्गी फार्म का व्यवसाय करते हैं। इसलिए अलमारी में 6 लाख रुपए नकद रखा हुआ था। सोमवार की रात घर के बगल के मंदिर में भजन कीर्तन चल रहा था। खाने की व्यवस्था उसके ही दरवाजे पर था। कीर्तन मंडली एवं दूसरे लोगों को खाना खिलाते हुए 12:30 का समय हो गया। वे लोग अपने पूजा घर में ताला लगाकर 1:00 के करीब सोने चले गए थे। सुवह 4:30 बजे नींद खुली तो पाया कि उनके घर के तीनों कमरे में बाहर से कुंडी लगा हुआ है। बगल वाले से ताला खुलवाकर बाहर निकले तो देखे कि पूजा घर का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा हुआ बक्सा गायब है। खोजबी...