भागलपुर, मई 31 -- कसबा । एक संवाददाता कसबा प्रखंड के बोचगांव पंचायत अंतर्गत वार्ड 5 गिरदा गांव में शनिवार की अपराह्न अग्निकांड की घटना में घर के पास रखे मक्का के ठठेरा में आग लगने से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर कसबा थाना से दमकल द्वारा आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की जानकारी किसी को नहीं हुई किन्तु आग की लपटे इतनी तेज थी कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग की लपटे आसपास के कई घरों को अपने आगोश समेट लेती। ग्रामीणों ने बताया कि आग से अधिक नुकसान नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...