भागलपुर, नवम्बर 15 -- भवानीपुर । एक संवाददाता भवानीपुर नगर पंचायत के सीमा स्थित सखुआटोला में शनिवार की दोपहर एक गिट्टी लोड ट्रक एसएच के किनारे पलट गया। गनीमत यह रही कि जिस समय ट्रक पलटा उस वक्त सड़क किनारे कोई नहीं था। ट्रक पलटने के बाद ट्रक सड़क किनारे एक पेड़ से अटक गया जिस वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। पेड़ के ठीक बगल में घनी आबादी वाले क्षेत्र के कई लोगों का घर है। ट्रक पलटने के साथ ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही धमदाहा थाना और भवानीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...