भागलपुर, जुलाई 7 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिले के सभी पंचायतों में खेल क्लब के गठन के लिए जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने चुनाव की तिथि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में निर्धारित करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है। पंचायत क्लब हेतु प्राप्त आवेदनों में से ही अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा। चुनाव हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने पर्यवेक्षण में अन्य पदाधिकारियों के माध्यम से दिनांक सात जुलाई से 10 जुलाई तक अपने-अपने प्रखंड के सभी पंचायतों में खेल क्लब के लिए चुनाव सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी पंचायतों में खेल क्लब गठन हेतु चुनाव के लिए उचित स्थल,तिथि एवं समय का निर्धारण प्रखं...