भागलपुर, जनवरी 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। किसानों को अब अपना डिजिटल पहचान पत्र होगा। डिजिटल पहचान पत्र से किसानों को कई योजनाओं का लाभ सीधे सुनिश्चित हो सकेगा। इसके अलावा सरकार की नजर में किसानों की सटीक पहचान होगी। किसान डिजिटल पंजीकरण के लिए अपने किसान सलाहकार/कृषि समन्वयक हलका कर्मचारी से सम्पर्क कर फार्मर रजिस्ट्री बनवा सकते हैं। फार्मर डिजिटल पहचान पत्र के लिए प्रथम चरण में 6 से 9 जनवरी तक, जबकि दूसरे चरण में 18 से 21 जनवरी तक कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बिना सत्यापन के प्राप्त करें। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की बिक्री में सरलीकरण। फसल नुकसान की स्थिति में वास्तविक क्षति का मुआवजा करने में सुविधा। प्रत्येक कृषक की अपनी डिजिटल पहचान। पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना का निर्वाध रूप स...