भागलपुर, नवम्बर 24 -- पूर्णिया। जिले में अब कालाजार समाप्ति की ओर है। इसे लेकर जिले में सेंट्रल टीम 25 नवंबर को पूर्णिया आ रही है। सेंट्रल टीम पूर्णिया प्रक्षेत्र में कालाजार रोग को लेकर समीक्षा करेगी। पिछले पांच वर्षो में कालाजार रोग की क्या स्थिति रही है। किस अनुपात में रोगी की संख्या में कमी आयी है। किन-किन क्षेत्र में इस दिशा में सफलता मिली है। इसके पीछे कौन कौन बिन्दु हैं। आगे इस दिशा में और क्या कुछ बेहतर किया जा सकता है। इसकी पूर्ण रूप से समीक्षा होगी। ताकि इस अभियान को आगे सफल बनाया जा सके। अभी जिले में कुल 19 नए-पुराने रोगी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...