भागलपुर, जून 27 -- पूर्णिया। विद्युत अधीक्षण अभियंता पूर्णिया द्वारा कसबा प्रखंड के गुरही पंचायत में शीर्ष मुख्यालय से स्वीकृत नया विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के लिए चयनित भूमि का एमएस तरुण कंपनी के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। चयनित भूमि पर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उक्त विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में 2x10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाना हैं, जिससे कसबा प्रखंड के बनैली, सधुवैली, गुरही, मोहनी, भमरा लागन के साथ-साथ जलालगढ़ ब्लॉक के डिमीया, सरसोनी, सौठा, चक इत्यादि को लो वोल्टेज और कम विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात दिलाने में काफी सहायता मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...