भागलपुर, दिसम्बर 29 -- पूर्णिया। ठंड के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में वर्ग आठ की कक्षाओं के संचालन पर 30 दिसंबर तक रोक लगा दिया है। इस संदर्भ में जारी कार्यालय आदेश में जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने पूर्णिया जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोंचिग संस्थान सहित में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 30 दिसंबर तक प्रतिबंध लगाया जाता है। वर्ग 8 से ऊपर तक की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 3 बजकर 30 मिनट के बीच संचालित की जा सकती है। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करें। प्री-बोर्ड और बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं का संचालन इससे...