भागलपुर, नवम्बर 15 -- हरदा । एक संवाददाता कृत्यानंद नगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रहुआ पश्चिम में होने वाले दो दिवसीय कबीर अध्यात्म बोध महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई है। परिसर में भव्य पंडाल, रोशनी और अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं। सत्संग प्रेमी आयोजन स्थल को आकर्षक रूप देने में जुटे हैं। कार्यक्रम 22 नवंबर की सुबह प्रभातफेरी के साथ शुरू होगा। इसके बाद नाम, ध्यान और भजन-संगीत की प्रस्तुति होगी। परम पूज्य गुरुदेव संत अभय साहेब का अमृत प्रवचन 22 और 23 नवंबर को रखा गया है। जिले के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। संरक्षक संत संजय साहेब जी ने बताया कि यह प्रमंडल स्तरीय कबीर महोत्सव है और तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। स्थानीय रहुआ पंचायत और आसपास के पंचायतों का सहयोग सराहनीय बताया गया है।

हि...