भागलपुर, सितम्बर 26 -- डगरुआ/बायसी, एक संवाददाता। एआईएमआईएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि लालू-तेजस्वी नहीं चाहते हैं कि सीमांचल के लोगों को उनका वाजिब हक मिले। क्षेत्र का विकास हो। सीमांचल न्याय यात्रा के तहत डगरुआ के बरसौनी एवं डगरुआ में रोड शो से के बाद डगरुआ प्रखंड के बेलगच्छी पुरब चौक मैदान में सभा को संबोधित किया। ओवैसी ने कहा कि बिहार में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने को लेकर महागठबंधन में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दो बार खत लिखा। लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव उसे नजरअंदाज कर रहे हैं। राजद ने एआईएमआईएम के चार विधायकों को तोड़ कर अपनी पार्टी में शामिल कर हमें कमजोर करने की नाकाम साजिश रची। इसके बावजूद एआईएमआईएम महागठबंधन में शामिल होकर राजद के साथ चुनाव लड़ने को तैयार है। लेक...