भागलपुर, अक्टूबर 6 -- पूर्णिया। पूर्णिया में एसआई के बाद जेंडर रेसियो कम हो गया है। पूर्णिया जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख महिला मतदाता के नाम हटाए गए हैं। अब पूर्णिया जिला में 1000 पुरुष पर सिर्फ 896 महिला ही मतदाता हैं जबकि एसआईआर से पहले पूर्णिया जिले में जेंडर रेसियो 934 था। जिला में अभी अब धमदाहा में सबसे अधिक 1000 पुरुष पर 919 तो अमौर विधानसभा में सबसे कम 1000 पुरुष पर 852 महिला मतदाता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...