भागलपुर, नवम्बर 15 -- हरदा । एक संवाददाता एनडीए की प्रचंड जीत के बाद हरदा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। भाजपा और जदयू के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए इसे जनता के विश्वास की जीत बताया। भाजपा कार्यकर्ता सच्चिदानंद साह, रघुवर पाण्डेय, संजय पोद्दार, मनीष कुमार भारती, जदयू कार्यकर्ता रमेश पोद्दार, बरूण साह और पूर्व मुखिया अजमल हुसैन ने कहा कि धमदाहा विधानसभा से मंत्री लेशी सिंह की लगातार जीत नारी सशक्तिकरण का मजबूत उदाहरण है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि मतदाताओं ने पूरे भरोसे के साथ जीत सुनिश्चित की। पूर्णिया सदर से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने वाले विधायक विजय खेमका और मंत्री लेशी सिंह को भी बधाई दी गई। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि हरदा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे। जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने एक-दू...