भागलपुर, मई 21 -- पूर्णिया। एनएच 107 के निर्माण का कार्य अधिकांशतया मुकम्मल हो चुका है। जहां अंडर पास का काम हो रहा है। वहां संवेदक ने नियम कानून को ठेंगे पर रख दिया है। नतीजन वाहन गड्ढे में गिर रहे हैं। वनभाग पुल से गड्ढे में रोजाना वाहन गिर रहे हैं। यहां किसी तरह का कोई संकेतक नहीं लगाया गया है। नतीजन रोज रात में दुर्घटना हो रही है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि नियम का पालन नहीं करने पर संवेदक को पैनेल्टी लगाया जायेगा। मैं खुद वहां जांच के लिए पहुंचा हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...