भागलपुर, अगस्त 2 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आद से एक सितंबर तक दावा/आपत्ति दाखिल किया जा सकता है। आम नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उक्त अवधि में मिशन मोड में दावा/आपत्तियों के निष्पादन हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है। विशेष कैंप की व्यवस्था पूर्व से संचालित व्यवस्था के अतिरिक्त होगी। विशेष कैम्प का उदेश्य कोई मतदाता छूटे नहीं। प्रत्येक दिन (सोमवार से रविवार तक लगातार) समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक कैंप सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय व पूर्णिया जिला तथा सभी नगर पंचायत/नगर परिषद/नगर निगम कार्यालय में आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...