भागलपुर, जुलाई 28 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के क्रम में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी। सिविल सर्जन पूर्णिया एवं डीपीएम स्वास्थ्य को बाढ़ पूर्व तैयारियों के मद्देनजर संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं एवं एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...