भागलपुर, जुलाई 19 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट से परिचित कराने एवं मतदान प्रक्रिया के प्रति विश्वास एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने हेतु एकीकृत ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर (इडीसी) खोला गया है। ईवीएम प्रदर्शन केंद्र प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा, जहाँ प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा "हैंड्स-ऑन" प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्णिया जिले के 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी, रूपौली, धमदाहा, सदर पूर्णिया के लिए समेकित चारों अनुमंडल कार्यालय परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र संचालित किया जा रहा है, जो 15 जुलाई से लेकर निर्वाचन की घोषणा तक कार्यरत रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...