भागलपुर, जुलाई 14 -- पूर्णिया। डॉक्टर आम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलो में लगाए गए विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों जिनके द्वारा विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन नहीं किया गया है, उन्हें अविलंब सभी लंबित आवेदनों को निष्पादित करते हुए आवेदकों को सेवा का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान आरटीपीएस के तहत उपलब्ध कराए जा रहे सेवाओं की समीक्षा की गई। सभी संबंधित पदाधिकारियों को लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को अचूक रूप से निर्धारित समय सीमा के दो-तीन दिन पूर्व निष्पादित करते हुए आवेदकों को सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को ...